सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हम देखेंगे, हमारी आदत हो गई है ?

खून खौलता  है
उस मां का
जिसका लाल शहीद  हुआ !
खून खौलता  है
उस पिता का
जिसका लाल शहीद  हुआ !
खून खौलता  है
उस भाई का
जिसका भाई शहीद  हुआ
खून खौलता  है
उस पत्नी का
जिसका सुहाग शहीद  हुआ !
खून खौलता  है
उस दादा का
जिसका नाती शहीद  हुआ !
हम देखेंगे,
हमारी आदत हो गई है ?

अनिलकुमार सोनी



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें