"बटनों का गुलाम आम आदमी"
आदमी मकड़जाल में
मुवाईल में
कम्प्यूटर में
तमाम बटनों खो गया है
जबकि उसकी
शर्ट और फुलपेंट
की बटन सही नहीं
लगी है !
बटन से फांसी
बटन से ऊपर नीचे लिफ्ट से
तमाम बटनों में
मजदूरी की भी बटन है क्या?
बटन से चुनाव
बटन से गिनती
बटन से भार
बटन से मार
तमाम बटनों में
भाग्य की बटन है क्या ।
बटनों में योग
बटनों में भोग
बटनों में पूजन
बटनों में भोजन
बटनों में सूर्य चन्द्र
उदय अस्त है क्या ?
बटनों में भूकंप
बटनों में बारिश
बटनों में शीत ठंड है क्या ?
अनिल कुमार सोनी
मध्यप्रदेश
आदमी मकड़जाल में
मुवाईल में
कम्प्यूटर में
तमाम बटनों खो गया है
जबकि उसकी
शर्ट और फुलपेंट
की बटन सही नहीं
लगी है !
बटन से फांसी
बटन से ऊपर नीचे लिफ्ट से
तमाम बटनों में
मजदूरी की भी बटन है क्या?
बटन से चुनाव
बटन से गिनती
बटन से भार
बटन से मार
तमाम बटनों में
भाग्य की बटन है क्या ।
बटनों में योग
बटनों में भोग
बटनों में पूजन
बटनों में भोजन
बटनों में सूर्य चन्द्र
उदय अस्त है क्या ?
बटनों में भूकंप
बटनों में बारिश
बटनों में शीत ठंड है क्या ?
अनिल कुमार सोनी
मध्यप्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें