सदस्यता अभियान


सदस्यता अभियान:-

अब आपके प्रदेश में संस्था का विस्तार: आप सभी महानुभावों के लिए एक सुनहरा मौका है कि आप सब तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान से जुड़कर यथा सम्भव अपने क्षेत्र में नि:स्वार्थ समाज सेवा करके श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं. तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान ने अपने संकल्प के मुताबिक सेवा प्रकल्पों को आपके प्रदेश में अधिकाधिक जन तक पहुँचाने के लिए आपके प्रदेश में भी हर स्तर पर अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सचिव/संयोजक/महामंत्री आदि पदों पर योग्य समाज सेवियों का चयन करना सुनिश्चित किया है.
प्राप्त सभी आवेदनों में योग्यता को मद्देनजर रखकर संस्था इन पदों पर चुनाव करेगी.
सदस्य बनने पर पहचान पत्र (IDENTITY CARD) और संस्था के कई सारे प्रकल्पों का आप निःशुल्क लाभ उठा सकेंगे. किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र (appreciation certificate) भी दिया जाएगा.
सदस्यता शुल्क निम्न है:
एक वर्षीय - 151/-
दो वर्षीय -251/-
पंच वर्षीय -351/-
अजीवन सदस्य - 551/-
इस न्युनतम राशि को संस्था के अकाउन्ट नम्बर में जमा करके अपने ड़ाक्यूमेंट (आधार कार्ड़/वोटर कार्ड./ या कोई भी पहचान पत्र) को ईमेल करके संस्था से जुड़ने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं.

* आनलाइन सदस्य बनने हेतु पंजीकरण फार्म सब्मिट करें और न्युनतम धनराशि खाते में जमा कराके हमें सूचित करें.

अकाउन्ट नं- 23530110088166
IFSC code - UCBA0002353
अकाउन्ट नाम - तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान
बैंक - यूको
ब्रान्च - बाली, सोनवरसा

आप सबसे निवेदन है कि जुड़ने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें.
(अधिक जानकारी के लिए संस्था की अाफिसियल बेवसाइट देखें
सम्पर्क सूत्र - 7563041806 / 9933202537 / 8555025367
Email - editor.tassbihar@gmail.com

टिप्पणियाँ