भाई आया योगी राज

रचनाकार - रवि प्रभात

भाई आया योगी राज

जब से आया योगी राज
होने लगें सारे काज

राम लला भी बाहर आये
गौ माता भी खेत को जाये

तीन तलाक भी नहीं डराती
माँ बेटीयाँ भी अब बाहर जाती

रोमिओ पे है कसी नकेल
पुलिस वाले हैं अब शेर

मंत्री कर्मचारी सब करते काम
पारदर्शी हुआ है सारा काम

योगी के योग में तप रहा है प्रदेश
टॉप पे आयेगा अब उत्तर प्रदेश

जब से आया योगी राज
होने लगे सारे काज....!

टिप्पणियाँ