"विरोध की बुनियाद"






"विरोध की बुनियाद"

पंख
फड़फड़ाने  से
कुछ हल
नहीं होगा
सबको समूह में,
एक डाल पर
आना होगा।
दुर्दशा
हो गयी
समय पैसा इंसान की
समय लगेगा
बेहतर
होने में
सत्य की राह पर
हो तो
विजय संभव है।

अनिल कुमार सोनी

टिप्पणियाँ