ग़ज़ल



रचनाकार :-संजय कुमार गिरि

ग़ज़ल 
करें आज रोशन धरा आसमान 
लिये हाथ गीता दिलों में कुरान

नहीं बैर अपना किसी से जनाब 
विधाता बनाता सभी के विधान

किया प्यार सब से सदा बेहिसाब 
रहे हम सुखों में दुखों में समान 

जिन्होंने वतन पर कटाये हैं' शीश
बने वे हमेशा यहाँ पर महान 

चले साथ मिलकर कदम से कदम जो'
मिले है उसी को ये सारा जहान 

रखो याद "संजय"सदा एक बात 
करो काम ऐसे बढ़े जिससे शान 
************

रचनाकार परिचय :-
संजय कुमार गिरि
करतार नगर दिल्ली , 
9871021856
With Best Regards
 
SANJAY KUMAR GIRI
 KAVI AND PTRAKAAR
J-288/3, Kartar Naagar,
Delhi -110053 
(Geeta Beauty Parlour)
Mb. No. 9871021856

टिप्पणियाँ