सूर्य नहीं हूँ मैं, कि
समय से निकलूँगी और
समय पर ही डूब जाउँगी
कान खोलकर जरा
बादल तू भी सुन ले
मैं वह सूर्य नहीं हूँ
जिसे तू पीछे अपने
छुपा लेता है |
अर्थ भले हो सूर्य
मेरे नाम का
पर सूर्य नहीं हूँ मैं
महाभारत काल की
सूर्य भी नहीं हूँ मैं
जिस काल में उसके
पुत्र का ही कवच कुंडल
छीन लिया जाय कपट से
वह सूर्य नहीं हूँ मैं
मैं सतयुग की भी
सूर्य नहीं हूँ
जिसे सेव समझकर
भक्षण करने का
प्रयास किया जाय
मैं
कलयुग की सविता हूँ
न तेरे कहने से निकलूँगी
न तेरे कहने पर चलूँगी
और न ही तेरे कहने मात्र से
लिबास धारण करुँगी
मैं
द्वापर युग के सूर्य की तरह
बेटे के साथ छल भी नहीं होने दूँगी
और न ही सूर्य की तरह
अपने कुरूप हुए बेटे को
अपने आप से जुदा ही करुँगी
मैं छाया हूँ उसमें जोश भरूँगी
दुनिया उसके कार्य से
उसे पहचानेगी एक दिन
छली कपटी लोग
सुन लो कान देकर जरा
बच्चों की तरफ मेरे
गलती से भी कभी
तिरक्षी न करना
नजरें अपनी
मैं
सूर्य नहीं हूँ
मैं शक्तिस्वरूपा हूँ
अपने बच्चों की
'छाया' हूँ मैं
एक माँ हूँ
एक नारी हूँ मैं
अडिग हुई तो
सब पर भारी हूँ मैं
सूर्य नहीं हूँ
सविता हूँ मैं | #सविता मिश्रा
मेरी स्वरचित/मौलिक रचना है।
******************
रचनाकार परिचय-
सविता मिश्रा
देवेन्द्र नाथ मिश्रा (पुलिस निरीक्षक )
पिता का नाम ..श्री शेषमणि तिवारी (रिटायर्ड डिप्टी एसपी )
माता का नाम ....स्वर्गीय श्रीमती हीरा देवी (गृहणी )
जन्म तिथि ...१/६/७३ |
जन्म स्थान ..इलाहाबाद
शिक्षा ...इलाहाबाद विश्वविद्धालय से ग्रेजुएट (हिंदी ,रजिनिती शास्त्र, इतिहास में ) |
गृहणी
लेखन विधा ...लेख, लघुकथा, कहानी तथा मुक्तक, हायकु और छंद मुक्त रचनाएँ |
प्रकाशन ...पहली कविता पति पहले जहाँ नौकरी करते थे (GEC ) वहीं की पत्रिका में छपी |
'मेरी अनुभूति' , 'सहोदरी सोपान २' '१००कदम' , साँझा काव्यसंग्रह में प्रकाशित कुछ रचनाएँ ।
'मुट्ठी भर अक्षर', 'लघु कथा अनवरत', साँझा लघुकथा संग्रह में प्रकाशित कुछ कथाएँ ।
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा बेब पत्रिकाओं में छपती रहती है रचनाएँ |
'संरचना' सम्पादक डॉ॰ कमल चोपड़ा जी की पत्रिका में छपी "पेट की आग" लघुकथा |
महक साहित्यिक सभा, पानीपत में चीफगेस्ट के रूप में भागीदारी |
अभिरुचि ....शब्दों का जाल बुनना, नयी चींजे सीखना, सपने देखना !
मोबाईल नम्बर ..09411418621
ब्लाग - मन का गुबार एवं दिल की गहराइयों से |
पता ..
सविता मिश्रा
w/o देवेन्द्र नाथ मिश्रा (पुलिस निरीक्षक )
फ़्लैट नंबर -३०२ ,हिल हॉउस
खंदारी अपार्टमेंट , खंदारी
आगरा २८२००२
2012.savita.mishra@gmail.com
******************
रचनाकार परिचय-
सविता मिश्रा
देवेन्द्र नाथ मिश्रा (पुलिस निरीक्षक )
पिता का नाम ..श्री शेषमणि तिवारी (रिटायर्ड डिप्टी एसपी )
माता का नाम ....स्वर्गीय श्रीमती हीरा देवी (गृहणी )
जन्म तिथि ...१/६/७३ |
जन्म स्थान ..इलाहाबाद
शिक्षा ...इलाहाबाद विश्वविद्धालय से ग्रेजुएट (हिंदी ,रजिनिती शास्त्र, इतिहास में ) |
गृहणी
लेखन विधा ...लेख, लघुकथा, कहानी तथा मुक्तक, हायकु और छंद मुक्त रचनाएँ |
प्रकाशन ...पहली कविता पति पहले जहाँ नौकरी करते थे (GEC ) वहीं की पत्रिका में छपी |
'मेरी अनुभूति' , 'सहोदरी सोपान २' '१००कदम' , साँझा काव्यसंग्रह में प्रकाशित कुछ रचनाएँ ।
'मुट्ठी भर अक्षर', 'लघु कथा अनवरत', साँझा लघुकथा संग्रह में प्रकाशित कुछ कथाएँ ।
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा बेब पत्रिकाओं में छपती रहती है रचनाएँ |
'संरचना' सम्पादक डॉ॰ कमल चोपड़ा जी की पत्रिका में छपी "पेट की आग" लघुकथा |
महक साहित्यिक सभा, पानीपत में चीफगेस्ट के रूप में भागीदारी |
अभिरुचि ....शब्दों का जाल बुनना, नयी चींजे सीखना, सपने देखना !
मोबाईल नम्बर ..09411418621
ब्लाग - मन का गुबार एवं दिल की गहराइयों से |
पता ..
सविता मिश्रा
w/o देवेन्द्र नाथ मिश्रा (पुलिस निरीक्षक )
फ़्लैट नंबर -३०२ ,हिल हॉउस
खंदारी अपार्टमेंट , खंदारी
आगरा २८२००२
2012.savita.mishra@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें